arunachal pradesh me ghumne ki jagah – travel guide by mannu meena

0

arunachal pradesh me ghumne ki jagah – अरुणाचल प्रदेश भारत का एक खूबसूरत राज्य है जो उत्तर पूर्व में बसा हुआ है यह राज्य अपनी हरी भरी वादियां ऊंचे पहाड़ों और समृद्धि संस्कृति के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यह राज्य अपने प्राकृतिक प्रेम के लिए भी जाना जाता है यहां पर आपको शांत बाताबरण देखने को मिलता है जिसके कारण शांति में घूमने के इच्छुक व्यक्ति यहां पर बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं अगर आप अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको arunachal pradesh me ghumne ki jagah के बारे में बताने वाले हैं

1. तवांग (Tawang) – arunachal pradesh m ghumne ki jagah

तवांग अरुणाचल प्रदेश का एक खूबसूरत पहाड़ी पर बसा हुआ शहर है यह शहर अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता बोद्ध  मठो झीलों और सांस्कृतिक धरोहर के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यह स्थान समुद्र तट से लगभग 10000 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है और आपके यहां पर तिब्बती संस्कृति देखने को मिलती है तवांग को भारत के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस में से एक माना जाता है अगर आप तवांग घूमने के लिए जा रहे हैं तो भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा बोद्ध मठ आपको तवांग में देखने को मिलता है इस मठ को 17 बी शताब्दी में बनाया गया था इसके अलावा आपको 13700 फीट की ऊंचाई पर एक बर्फ से ढका हुआ सेला पास देखने को मिलता है जो काफी ज्यादा खूबसूरत है इसके अलावा यहां पर आपको झरना  भी देखने को मिलता है और भी आपको तवांग में बहुत कुछ घूमने के लिए मिल जाएगा अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको अरुणाचल प्रदेश का यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. ज़ीरो वैली (Ziro Valley) – ghumne ki jagah in arunachal pradesh

जीरो वैल्यू अरुणाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध जगहों में से एक है यह जगह अपनी अधूरी पहाड़ियों धान के खेतों से दुर्लभ पक्षियों और समृद्ध जनजातीय संस्कृति और अपने यहां होने वाले रंगीन महोत्सवों के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इस जगह को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा भी प्राप्त है अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन है और आपको प्रकृति के पास जाना पसंद है तो आप इस जगह पर जा सकते हैं यहां पर आपको ताली घाटी देखने को मिलती है यह जीरो वैली का सबसे खूबसूरत है याह आपको  भगवान शिव को समर्पित ऐतिहासिक गुफा मंदिर जो 5000 साल पुराना है इसके अलावा भी आपके यहां पर बहुत सारी प्राचीन चीज देखने के लिए मिल जाएंगे अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको इस जगह पर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

3. बुम ला पास (Bum La Pass) –  arunachal pradesh mein ghumne ki jagah

अगर आप अरुणाचल प्रदेश जा रहे हैं तो आपको भारत चीन सीमा पर स्थित बम ला पास देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह जगह समुद्र तल से लगभग 15000 फीट की ऊंचाई पर बनी हुई है और भारत चीन सीमा का एक प्रमुख स्थान है यह स्थान खास है क्योंकि 1962 के भारत चीन युद्ध के दौरान यह जगह महत्वपूर्ण युद्ध स्थल था यहां पर आपको 1962 में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को समर्पित एक स्मारक भी देखने को मिल जाएगी इसके अलावा भी यहां पर आपको बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा अगर आप अरुणाचल प्रदेश जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जानीचाहिए

4. सेला पास (Sela Pass) – arunachal pradesh ghumne ki jagah

अरुणाचल प्रदेश में चौथी जगह आप सेला पास जा सकते हैं सेला पास अरुणाचल प्रदेश के सबसे ऊंचा खूबसूरत पर्वत में बसा हुआ है यह स्थान समुद्र तल से लगभग 14000 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है तवांग जिले को देश के अंदर से जोड़ने के लिए यह जगह मुख्य मार्ग का काम करती है यह जगह साल बाद बर्फ से देखी रहती है यहां से आपको हिमालय का अद्भुत नजारा भी देखने को मिल जाता है

5. परशुराम कुंड – arunachal pradesh me ghumne ki jagah

अगर आप अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको परशुराम कुंड घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए परशुराम कुंड एक ऐसी जगह है जहां पर प्रति वर्ष हज़ारो की संख्या में भक्त परशुराम कुंड में स्नान करने के लिए आते हैं भगवान परशुराम ने जब अपनी मां रेणुका का वध कर तब भगवान परशुराम ने कुछ समय यहां पर तपस्या की थी जिससे उनके पाप धुल गए थे तब से इस जगह को परशुराम कुंड के नाम से जाना जाता है अगर आप अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको परशुराम कुंड घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए और 14 जनवरी के दिन यहां पर भारी संख्या में भक्त इस कुंड में स्नान करने के लिए आते हैं

अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए कब जाएं – arunachal pradesh me ghumne ki jagah

अगर आप अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी ज्यादा खूबसूरत रहता है जिसके कारण इस समय यहां पर भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं इसके अलावा बारिश के मौसम में भी आ जा सकते हैं क्योंकि बरसात के मौसम में भी यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है आप अपनी आवश्यकता अनुसार कभी भी जा सकते हैं लेकिन यह दो मौसम घूमने के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं

निष्कर्ष – arunachal pradesh me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको arunachal pradesh me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप किस प्रकार अरुणाचल प्रदेश में घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल arunachal pradesh me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleandhra pradesh me ghumne ki jagah – travel guide by mannu meena
Next articleassam me ghumne ki jagah – travel guide by mannu meena
mannu meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम mannu meena है और मैं लगभग 10 साल से ट्रैवलिंग कर रहा हूं जिसके कारण मुझे ट्रैवल के बारे में लिखना काफी पसंद है और मैं आपको घूमने से संबंधित जगहों के बारे में इस वेबसाइट में बताने वाला हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here